महाबलीपुरम तैयार है दुनिया की दो महाशक्तियों की मुलाकात का गवाह बनने के लिए. आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात होगी. पिछले साल बुहान के बाद दोनों नेताओं की ये दूसरी अनौचपारिक मुलाकात है. इस महाबलीपुरम से चीन का नाता 14 सौ साल पुराना है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि यहां सातवीं शताब्दी में चीनी मिट्टी के सामान आते थे. आज ये शहर चीन के सबसे बड़े नेता के स्वागत में जुटा है.
Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping held the first informal summit in Wuhan in 2018, setting the template for closer engagement between the two of the fastest growing economies and regional rivals that fought a war over boundary disputes nearly six decades ago. The second edition of the meet is taking place in Mahabalipuram from October 11 to 12.