scorecardresearch
 
Advertisement

महाबलीपुरम में मोदी-जिनपिंग की दोस्ती वाली मीटिंग

महाबलीपुरम में मोदी-जिनपिंग की दोस्ती वाली मीटिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर शी जिनपिंग का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए हुआ. पारंपरिक तरीके से जिनपिंग के स्वागत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किये गए.  शी जिनपिंग 2 दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं. चेन्नई से शी जिनपिंग महाबलीपुरम जाएंगे. नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के स्वागत के लिए महाबलीपुरम में मौजूद हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से शी जिनपिंग होटल जाएंगे, इसके बाद शाम को वह सीधे महाबलीपुरम पहुंचेंगे, जहां पर वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

Chinese President Xi Jinping has touched down in Chennai for a two-day informal summit with Prime Minister Narendra Modi and received a grand cultural welcome with traditional dance performances at the airport. PM Modi had reached Mahabalipuram earlier and will receive Xi there. Xi will also receive a red carpet welcome when he arrives in Mahabalipuram around 5 pm, with both the state and the central government agencies making all-out efforts to deck up the coastal town that had strong historical linkages with China Fujian province.

Advertisement
Advertisement