चीन की एक और कारस्तानी की बात सामने आई है. चीन ने भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अफसर बी एस जसवाल को वीजा देने से इनकार कर दिया. वजह ये बताई कि जसवाल जम्मू-कश्मीर जैसे विवादित क्षेत्र की कमान संभालते हैं. दरअसल जसवाल उस हाई लेवल डिफेंस एक्सचेंज टीम में शामिल थे जिसे इसी अगस्त में बीजिंग जाना था.