इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी. 15 अप्रैल को चीनी फौज पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा में 10 किलोमीटर अंदर घुसती हैं, वहां चौकी बनाती हैं. जब भारत उसे लौटने को कहता है, तो उसे अपना इलाका बताकर वापस जाने से इनकार कर देती है. आखिर क्या चाहता है चीन? और कब तक नरमी दिखाता रहेगा हिन्दुस्तान.