scorecardresearch
 
Advertisement

अब कम्प्यूटर वायरस के जरिए आतंक फैला रहा चीन! हैकर्स पाल रहा PLA

अब कम्प्यूटर वायरस के जरिए आतंक फैला रहा चीन! हैकर्स पाल रहा PLA

सुपरपावर का ख्वाव पाले चीन ने साइबर की दुनिया में भी नया मोर्चा खोल दिया है. चीन ने इसके लिए वकायदा प्लानिंग भी कर रखी है. हैरान करनेवाली बात ये है कि 93 फीसदी हैकर ग्रुप्स को चीन की सेना और वहां की सरकार फंडिंग करती है. साइबर स्पेस में चीन और पाकिस्तान के खतरनाक मंसूबे से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. देखिए ये रिपोर्ट.

China has opened up a new front in the cyber world as well. 93 percent of hacker groups are funded by the Chinese military and the government. India is fully prepared to deal with these kind of threats from China and Pakistan in cyberspace. Watch this report.

Advertisement
Advertisement