scorecardresearch
 
Advertisement

भारत विरोधी गतिविधियों में जुटे ओली, चीन के इशारे पर यूं नाच रहा नेपाल

भारत विरोधी गतिविधियों में जुटे ओली, चीन के इशारे पर यूं नाच रहा नेपाल

पूरी तरह से चीन के शिकंजे में आ चुका नेपाल इससे पहले भी भारत के खिलाफ हाल के महीनों में कई मोर्चे खोल चुका है. सबसे विवादास्पद और खतरनाक दांव था भारत के कुछ हिस्सों पर अपना दावा ठोंक देना. पिछले महीने ही उत्तराखंड के तीन रणनीतिक रूप से अहम इलाकों को नेपाल ने अपने नक्शे में शामिल कर लिया था. इसके बाद से भारत नेपाल रिश्ते हाल के सालों में सबसे खराब दौर में पहुंच गए थे. चीन के इशारे पर कैसे नाच रहा है नेपाल, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

Nepal has been completely under the grip of China, has opened many fronts against India in recent months. The most controversial and dangerous attempt was to stake claims on parts of India. Last month, Nepal included three strategically important areas of Uttarakhand in its map. Watch this video.

Advertisement
Advertisement