चीन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान को लेकर फिर आग उगला है, डोकलाम विवाद पर लगातार झूठे दावा करने वाले चीन ने उल्टे सुषमा स्वराज पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाया है. पिछले काफी लंबे समय से भारत और चीन के बीच तनातनी बढ़ रही है. सिक्किम के पास डोकलाम में बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं, तो वहीं अपने सरकारी अखबार के जरिये चीन भी आए दिन गीदड़भभकी दे रहा है.