scorecardresearch
 
Advertisement

चीन ने किया बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण, 6000 KM दूर तक कर सकता है हमला

चीन ने किया बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण, 6000 KM दूर तक कर सकता है हमला

घबराए चीन का भारत से खौफ यहीं खत्म नहीं होता है. ड्रैगन ने कुछ दिन पहले ही लद्दाख से 600 किलोमीटर दूरी पर परमाणु बमवर्षक विमान भी तैनात कर दिए. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबेस पर 6 शियान H-6 बॉम्बर और 12 शियान Jh-7 फाइटर बॉम्बर तैनात किए हैं. इसके अलावा 4 शेनयान्ग J11/16 फाइटर प्लेन भी तैनात हैं. इसकी रेंज 3530 किलोमीटर है. जबकि H-6 बॉम्बर की रेंज 6000 किलोमीटर है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement