क्या चीन ने डब्लूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन को धमकी दी थी? क्या चीन कोरोना के मामले को शुरुआती तौर पर छुपाना चाहता था. क्या वह दुनिया को नहीं बताना चाहता था कि कोरोना एक मानव से दूसरे मानव को होने वाली बीमारी है. एक रिपोर्ट में अमेरिका की एजेंसी सीआईए के हवाले से बात कही जा रही है कि चीन ने डब्लूएचओ को बकायदा इस मामले में धमकी दी थी. क्या है पूरा मामला, बता रही हैं चित्रा त्रिपाठी.