भारतीय वायुसेना के प्रमुख पी वी नाइक ने कहा कि चीन की वायुसेना हमारी एयरफोर्स के मुकाबले तिगुनी है. चीन आबादी में हमसे कहीं ज्यादा है, भौगोलिक आकार में भी बड़ा है. साथ ही सामरिक तौर पर भी चीन भारत से कहीं ज्याद मजबूत है. गुजरात के गांधीनगर में उन्होंने ये बातें कहीं.