चीन गलवान घाटी में पीछे हटने की शुरुआत कर चुका है. उसके सैन्य गाडियों समेत सैनिक की तादाद घटती हुई नजर आ रही है. चीनी सेना अपने इलाके में करीब एक किमी पीछे जाती हुई नजर आ रही है. लेकिन भारत पुराने अनुभवों को देखते हुए उसपर यकीन करने की बिलकुल तैयारी नहीं कर रहा.