चीनी सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा लांघी है. पिछले मंगलवार और बुधवार को चीन के करीब 100 सैनिक पूर्वी लद्दाख में घुस आए और स्थानीय लोगों को जगह खाली करने की धमकी दी. सैनिकों के पास झंडे और बैनर थे. इस साल चीन 40 बार सीमा का उल्लंघन कर चुका है.