चिन्मयानंद केस की उगाई मामले में आजतक की खबर का असर हुआ है. पुलिस ने उगाही को लेकर आजतक की खबर का संज्ञान लिया है. एसआईटी ने उस वीडियो को जांच में शामिल करने की बात कही है, जिसमें आरोपी रंगदारी मांगने की बात कर रहा है. पुलिस ने उगाही मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीजेपी नेता चिन्मयानंद को शुक्रवार को जेल का मुंह देखना पड़ गया. लॉ स्टूडेंट से रेप और ब्लैकमेल के आरोप में चिन्मयानंद को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. वीडियो देखें.