मुंबई में कोहराम मचा देने वाले क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को अब समंदर में फेंका जा रहा है. नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीम का इस खतरे से निपटने का तरीका बहुत खतरनाक है. खुद को जोखिम में डालकर सिलेंडरों को ठिकाने लगा रहे एक्सपर्ट्स को ये भी नहीं सूझ रहा कि समंदर की लहरें अगर सिलेंडरों को वापस खींच लाईं, तो क्या होगा.