मुंबई के शिवड़ी में पोर्ट ट्रस्ट के सक्रैप यार्ड में क्लोरिन गैस के लीक होने की खबर आ रही है. गैस लीक होने से आस पास के लोगों की हालत खराब हो गई है. 63 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें एक कान्सटेबल और एक फायर फाइटर शामिल है. स्क्रैप यार्ड में क्लोरिन सिलेंडर का लिकेज हुआ है.