हेलीकॉप्टर घोटाले के लेकर खुलासों का सिलसिला लगातार जारी है. इटली की जांच एजेंसी ने डील के बिचौलिये की बातचीत का ब्योरा इटली के कोर्ट में पेश किया है. इसी बाचतीत के जरिए पता चला कि इस डील के बिचौलिए की गर्लफ्रेंड भी इसमें शामिल थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसी लड़की के जरिए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के रिश्तेदारों से संपर्क साधा गया.