चार बार विश्व चैंपियन रह चुके क्रिस फीफर जब अपनी बाइक के साथ चेन्नई में उतरे तो सबने उस तस्वीर को कैद करने के लिए अपने-अपने कैमरे निकाल लिए जो थोड़ी ही देर में इतिहास रचने वाला था. चेन्नई में वर्ल्ड चैंपियन क्रिस ने वैसे वैसे करतब दिखाए जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.