उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट इस बार फिर से काफी अहम होने जा रही है. सपा बसपा और रालोद के गठबंधन में इस बार ये सीट सपा के कोटे में आई है. कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने का दम भर रही है, लिहाजा मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं. लेकिन इस सीट के पिछले तीन चुनावों का इतिहास बताता है कि यहां के मतदाताओं ने हर बार नई पार्टी और नया सांसद चुना है. अपने खास कार्यक्रम चुनाव आजतक में हमने जाना कैराना के लोगों की परेशानी और वहां के मुद्दों के बारे में.
Kairana seat of Uttar Pradesh is going to be an important seat for the upcoming Lok Sabha elections. In the coalition between SP, BSP and RLD, this seat has come to SP. The Congress party is looking forward to contest the election on its own. The history of the seat says that, the voters of this seat have always chosen new party and new MP. In our special program Chunav Aajtak, let us witness the mode of the voters of Kairana. Watch video.