2019 के लोकसभा चुनावों के लिए देश भर में महज़ कुछ ही दिनों में मतदान शुरू होने वाले हैं. इस चुनावी मौसम में सभी राजनीतिक दल और उनके नेता एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी कर सियासी गलियों में शोर-गुल मचा रहे हैं. ऐसे सियासी माहौल में आजतक लेकर आया है चुनावी चर्चा का सुरीला अंदाज, चुनावी कव्वाली. आजतक पर चुनावी कव्वाली में पक्ष भी है और विपक्ष भी, यहां आरोप भी होंगे और प्रत्यारोप भी. आजतक की चुनावी कव्वाली में तंज होंगे और व्यंग भी होंगे. देखिए आजतक का खास कार्यक्रम चुनावी कव्वाली.
With just few days left for the first phase of 2019 Lok Sabha elections, all political parties are not leaving any stone unturned to woo their voters and target their opponents. In such a political environment, AajTak has come up with a musical debate for the election discussion. Watch this special program Chunavi Qawwali featuring Nizami Bandhu.