चुनावों के मौसम के मौके पर आजतक लेकर आया है चुनावी कव्वाली. जिसमें राजनीतिक बहस एक सुरीले अंदाज में पेश की गई. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी मुद्दे कव्वाली में ढल गए. इस मुकाबले में एक तरफ है टीम बीजेपी और दूसरे तरफ है टीम कांग्रेस. इस मुकाबले को पेश कर रहे हैं रॉकस्टार फिल्म में कुनफायाकुन गाने वाले निजामी बंधु. तो देखिए इस कव्वाली में कौन जीतता है और हारता है.
With Lok Sabha elections round the corner, political parties are slamming each other over various issues. Watch the hilarious parody of politicians singing Qawwalis in Aajtak special show. One team is representing team BJP and another Congress. Kun Faya Kun song fame Nizami Brothers bring to you this funny formats of songs. Watch this video to know who wins the match.