लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार यानि कि लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और इसलिए आजतक लेकर आया है चुनावी कव्वाली. आरोप-प्रत्यारोप का दौर है, पुराने खिलाड़ी अपने हथियारों को तेज कर रहे हैं तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो मैदान में नए हैं. मौका भी है दस्तूर भी. इसमें राजनीतिक बहस में सुरीले अंदाज में 20-20 मैच पेश करने जा रहे हैं रॉकस्टार फिल्म में कुनफायाकुन गाने वाले निजामी बंधु. तो देखिए इस कव्वाली में कौन जीतता है और हारता है.
With Lok Sabha elections round the corner, political parties are slamming each other over various issues. In this episode, watch the hilarious parody of politicians singing Qawwalis. Shazia Ilmi is representing Team BJP and Rajiv Tyagi representing Team Congress. Kun Faya Kun song fame Nizami Bandhu bring to you this funny exchange of songs in a 20 20 format. Watch this video to know who wins the match.