कोरोना का दुनिया के 180 देशों में फैलना महज एक संयोग या इन देशों की सरकारों की गलती नहीं थी, ये साजिश थी. चीन और WHO की साजिश. इस साजिश को बेनकाब करने का दावा किया है सीआईए ने. सीआईए का कहना है कि चीन ने पहले WHO को धमकाया और फिर जल्द ही साठगांठ बिठा ली कि वो दुनिया में कोरोना की वार्निंग ना भेंजे. और इसे पैनडेमिक घोषित ना करे. टाइम लाइन और WHO के बयानों को मिलाएं तो वाकई साजिश की बू आ रही है.