अपने साथी आर्मी ऑफिसर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा के बारे में जो बातें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि निखिल शातिर किस्म का व्यक्ति था. पुलिस ने निखिल हांडा को आज पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट की कार्यवाही की दौरान भी निखिल के चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई, पछतावे का कोई संकेत नहीं मिला. उल्टे वह इस दौरान कई बार मुस्कुराता रहा और कई बार हंसा भी.