दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे और इलाके के 5 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरू हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. कहीं पत्थरबाजी हुई, कहीं पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई, कहीं दुकानों को आग के हवाले किया गया तो कहीं पुलिस के सामने ही शख्स गोली दागता दिखा. सुलगती उत्तर पूर्वी दिल्ली में हंगामे और बवाल की वजह से पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है. दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. इलाके के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है.
Delhi is witnessing massive protests over the Citizenship Amendment Act. The agitation has raised eyebrows as it comes at a time when the American President Donald Trump is in the national capital. Entry and exit gates of Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave, and Shiv Vihar metro stations are closed following violence in the North-East district. Trains will terminate at the Welcome metro station. Section 144 has been imposed in the affected areas of the North East district.