scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र बनाम राज्यों का मुद्दा बनता जा रहा CAA, ये 6 राज्य कानून के खिलाफ

केंद्र बनाम राज्यों का मुद्दा बनता जा रहा CAA, ये 6 राज्य कानून के खिलाफ

नागरिकता कानून को लेकर केंद्र और कई राज्यों का टकराव बढ़ता ही जा रहा है. कल राजस्थान तो आज केरल सरकार ने इसे लागू करने से इनकार करने का प्रस्ताव पारित किया है. हालांकि राज्यपाल आरिफ मुहम्मद ने प्रस्ताव को असंवैधानिक कहा है. नागरिकता कानून पर सरकार ने एलान कर दिया है कि वो इसे लागू करने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी. वहीं दूसरी ओर इसके खिलाफ में खड़े लोगों की फौज का आकार भी बढ़ता जा रहा है. मामला अब सीधे सीधे केंद्र बनाम राज्यों का हो गया है जहां अबतक कुल 6 राज्य इसके खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.

After Rajasthan, Kerala government on Thursday has taken a calculated risk by passing a resolution in the assembly demanding the withdrawal of the Citizens Amendment Act. Modi government is adamant on the implementation of the Citizenship Amendment Act, whereas six states have said that they will not implement the CAA in the states. Watch the video.

Advertisement
Advertisement