scorecardresearch
 
Advertisement

CAA के विरोध में देश भर में प्रदर्शन, देखें वीडियो

CAA के विरोध में देश भर में प्रदर्शन, देखें वीडियो

एएमयू और जामिया के छात्रों ने नए नागरिकता कानून के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला. जामिया के छात्र आज गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं. दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस ने भी CAA के खिलाफ सत्याग्रह किया. सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता राजधाट पर बैठे. विरोध प्रदर्शन के दौर के बीच बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन अब कानून के समर्थन में रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. कोलकाता में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सड़क पर उतरे, उधर जैसलमेर में भी कानून के समर्थन में एक बड़ा जुलूस निकला. विरोध प्रदर्शन की एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है. केरल के कोझीकोड में एक दूल्हा दुल्हन भी CAA का विरोध करने सड़क पर उतर आए. शादी की रस्में निभाने से पहले ये दोनों नागरिकता कानून के खिलाफ निकल रहे एक जुलूस में शामिल हुए.

The protests against the amended Citizenship Act at the Jamia Millia Islamia entered its eight day on Monday, with hundreds continuing to throng the streets outside the university. Students from several schools in Noornagar, Batla House and Okhla also attended the protests on Monday.The Jamia students, demanding the withdrawal of the amendments in the law, questioned Prime Minister Narendra Modi remark that his government has never discussed the National Register of Citizens (NRC) after coming to power for the first time in 2014. Congress leader Rahul Gandhi, who joined the party protest against the Citizenship Amendment Act in Delhi Raj Ghat, slammed the Narendra Modi government at the Centre for the police action against students and activists over the last two weeks, when the nation has seen widespread protests against the contentious legislation.

Advertisement
Advertisement