क्या तथ्य से ज़्यादा ताकत अफ़वाहों में होती है? या आज के हालात में किसी को परवाह ही नहीं सच क्या है और अफ़वाह क्या. भारत की संसद में तीन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात हुई और बात का बतंगड़ बन गया. जो नागरिकता संशोधन का विरोध कर रहे हैं वो पूछ रहे हैं कि क्या अब मुसलमानों को देश छोड़ना होगा? ये सवाल कहां से उठा? ये बातें कहां से निकलीं और हकीकत क्या है? हर एक अफवाह, हर एक सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे. देखें वीडियो.