नागरिकता संशोधन बिल का सिर्फ संसद में ही नहीं सड़क पर भी विरोध हो रहा है. दिल्ली से लेकर गुवाहाटी तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कहीं आगजनी तो कहीं लाठीचार्ज हो रहा है. असम के गुवाहाटी में देखें विरोध का ये मंजर. जहां प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. असम के अन्य इलाकों में भी ऐसा ही हाल है. देखें वीडियो.
Thousands of students from every college took out a massive protest march through the Guwahati Shillong Road. Watch video.