नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लेकर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में इस क्षेत्र में राजनीतिक प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. त्रिपुरा, असम के कई हिस्सों में छात्र संगठनों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जो आज बुधवार को भी जारी है, लेकिन इससे आम लोगों को खासी दिक्कत भी हो रही है. त्रिपुरा में बंद होने के कारण बारात तक नहीं निकल पा रही और प्रशासन ने भी सहयोग करने से इनकार कर दिया.