scorecardresearch
 
Advertisement

31 दिसंबर 2014 के बाद आने वाले CAB से क्‍यों बाहर: BSP सांसद सतीश चंद मिश्रा

31 दिसंबर 2014 के बाद आने वाले CAB से क्‍यों बाहर: BSP सांसद सतीश चंद मिश्रा

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है और आज इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इस बिल को पेश किया. विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है. राज्यसभा में बिल को लेकर चर्चा जारी है. चर्चा में बसपा के सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान-बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों के बारे में सरकार के बारे में सोचा उनको बधाई, लेकिन हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं. हम पूछना चाहते हैं कि 31 दिसंबर 2014 की कटऑफ डेट क्यों रखी गई है. बसपा सांसद बोले कि ये बिल आर्टिकल 14, 15, 21 का उल्लंघन करता है. देखें वीडियो.

Home Minister Amit Shah has tabled the Citizenship (Amendment) Bill in Rajya Sabha for its final passage to grant citizenship to non-Muslim immigrants from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh who faced persecution in their countries. During the debate, BSP MP Satish Chandra said that this bill is a violation of article 14,15 and 21. He also asked why the government has set the cut off date 31 December 2014. Watch video.

Advertisement
Advertisement