scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत का बीजेपी पर हमला, जिस स्कूल में पढ़ते हो उसके हम हेडमास्टर

संजय राउत का बीजेपी पर हमला, जिस स्कूल में पढ़ते हो उसके हम हेडमास्टर

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज देश के कई हिस्से में बिल का विरोध हो रहा है. वह भी देश के नागरिक हैं. हमें किसी से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, हम कितने कठोर हिंदू हैं, उसका प्रमाण पत्र भी हमें नहीं चाहिए. क्योंकि जिस स्कूल में आप (बीजेपी) पढ़ते हैं, वहां के हम हेडमास्टर हैं. बाला साहेब हमारे हेडमास्टर थे. अटल जी भी थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी थे. देखें पूरी स्पीच.

Shiv Sena MP Sanjay Raut asks in Rajya Sabha, Will the refugees who get citizenship with this new law become voters in India. Raut also tells Home Minister Amit Shah, The school you belong to, we have been the headmaster of it.

Advertisement
Advertisement