नागरिकता संशोधन बिल पर सोमवार देर रात तक बहस जारी रही. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पर अपना जवाब दिया. इस दौरान बीच गृह मंत्री ने यह साफ कर दिया कि देश के मूल नागरिकों को इस बिल से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भारत के मूल नागरिक हैं उन्हें कोई खतरा नहीं. बिल से इस देश के किसी भी मुसलमान का कोई लेना देना नहीं है. यहां का मुसलमान सम्मान से जीएगा. मोदी के पीएम रहते हुए देश का संविधान ही हमारा धर्म है. देखें वीडियो.
Responding to the Opposition on Citizenship Bill in Lok Sabha, Home Minister Amit Shah said that The Bill has nothing to do with Indian Muslims. As far as the NRC is concerned, that will take place. There is no background required. Watch video for more details.