scorecardresearch
 
Advertisement

आनंद शर्मा बोले संविधान की आत्मा को आहत करता है नागरिकता बिल

आनंद शर्मा बोले संविधान की आत्मा को आहत करता है नागरिकता बिल

कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने कहा कि इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों हो रही है, संसदीय कमेटी के पास इसे भेजा जाता और तब लाया जाता. आनंद शर्मा ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, ये विरोध के लायक ही है. ये बिल संवैधानिक, नैतिक आधार पर गलत है, ये बिल प्रस्तावना के खिलाफ है. ये बिल लोगों को बांटने वाला है. हिंदुस्तान की आजादी के बाद देश का बंटवारा हुआ था, तब संविधान सभा ने नागरिकता पर व्यापक चर्चा हुई थी. बंटवारे की पीड़ा पूरे देश को थी, जिन्होंने इसपर चर्चा की उन्हें इसके बारे में पता था.

Congress leader Anand Sharma said, The citizenship amendment bill that you have brought is an assault on the very foundation of the Indian constitution, it is an assault on the Republic of India. It hurts the soul of India. It is against our constitution and democracy. It fails the morality test. Anand Sharma demands that the Citizenship Bill be sent to Parliamentary committee.

Advertisement
Advertisement