अंग्रेजी भाषा को तलाश है अपने मीलियन वर्ड यानी दस लाखवें शब्द की और इसके लिए हिंग्लिश के तीन शब्द जय हो, स्लमडॉग और चड्डी को मौका मिला है. देखना ये है कि क्या जय हो की एकबार फिर से जय होगी. स्लमडॉग का फिर से डंका बजेगा या फिर इस शब्दों की कबड्डी में चड्डी जीतेगी.