राज ठाकरे के काफिले पर पथराव से उनके समर्थक बौखला गए. बीती रात मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में जगह-जगह राज के कार्यकर्ताओं का गुस्सा एनसीपी के खिलाफ फूटा. मुंबई के खार में राज की पार्टी के विधायक राम कदम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अजित पवार का पुतला फूंका और पवार के पोस्टरों पर कालिख पोती. इसके अलावा सायन, कोलीवाडा, कोलाबा, दादर, चेंबुर में भी एनसीपी के दफ्तरों पर पथराव की खबर है.