मुंबई में टीवी कलाकार और गायक विकास भल्ला और एक स्थानीय पानवाले के बीच के झगड़े ने हंगामे का रूप अख्तियार कर लिया. दोनों तरफ से आए दो अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. विकास भल्ला की तरफ से एनसीपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने खूब रौब गांठा, तो पानवाले की तरफ से शिवसेना के लोगों ने. दोनों तरफ से खूब नोंक झोंक और गाली-गलौच हुई.