हरियाणा के यमुना नगर इलाके में होली की शाम दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बता रही है. इस घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिनमें साफ दिखा कि कुछ युवकों को कार से कुचलने की कोशिश की जा रही है. वीडियो में एक युवक कार की बोनट से टकराने के बाद उछलकर दूर जाकर गिरते दिखा. वीडियो देखें.