उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के पार्किंग विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना कबूतर मार्किट की है, जहां बाइक को पार्क करने को दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. ये पूरा विवाद 8 मार्च का है, लेकिन उसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जिसमें दिखा कि बाइक खड़ी करने को लेकर पहले कुछ लोगों में बहस होती है फिर बात मारपीट तक पहुंच जाती है. साथ ही इस मारपीट में एक शख्स के हाथ का अंगूठा काट खाए जाने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वीडियो देखें.