नागरिकता कानून(CAA) को लेकर केरल(Kerala) में राज्यपाल और सरकार की जंग और तल्ख हो गई है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया था. इस पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस प्रस्ताव की कोई कानूनी या संवैधानिक वैधता नहीं है, क्योंकि नागरिकता विशेष रूप से एक केंद्र का विषय है, इसका वास्तव में कुछ महत्व नहीं है.
A day after Union Law Minister Ravi Shankar Prasad slammed the Kerala government for passing a resolution against the Citizenship Amendment Act (CAA), Kerala Governor Arif Mohammad Khan too has come out and said the Kerala resolution of state assembly is illegal and unconstitutional.