राजस्थान के करौली में जमालपुर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर कुछ दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. टोल मांगने से नाराज दबंग कार चालक और उसके साथियों ने टोल कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर की. इस दौरान आरोपियों ने टोल बूथ के केबिन में भी तोड़फोड़ की. इस मारपीट में दो टोलकर्मी घायल हुए हैं. घायलों ने एक पुलिस अधिकारी और उसके परिजनों पर मारपीट-तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं. हालांकि मामले में अभी तक किसी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. वीडियो देखें.