scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में दूसरे आतंकी की पहचान जाहिर होते ही सोपोर में मुठभेड़

कश्मीर में दूसरे आतंकी की पहचान जाहिर होते ही सोपोर में मुठभेड़

बुधवार को बड़गाम जिले में  नवीद जाट के साथ मारा गया दूसरा आतंकी सोपोर का मेहराज उद दीन सोफी था. इस खुलासे के बाद सोपोर में मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया. हंगामे में कई लोग घायल हो गए. सड़कों पर लोग पथराव करते नजर आए. रास्ते में हर जगह उपद्रवी ही दिख रहे थे. सुरक्षाबल उनको कंट्रोल करने के लिए हर तरीका अपना रहे थे.

The second terrorist killed with Naveed Jatt was Mehraz ud Din Sofi of Sopore. The encounter started in Sopore after this disclosure.

Advertisement
Advertisement