झारखंड के जामताड़ा में एक बैठक के दौरान जूते चप्पल चल गए. दरअसल दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसी बैठक में घनघोर अशांति फैल गई. किसी बात पर बहस होने के बाद एक महिला ने वार्ड पार्षद के पति और पत्रकार की चप्पल से पिटाई कर दी. इसके बाद हंगामा मच गया.
Clashes erupted in Jamtara during a durga puja meeting. During the meeting, a heated argument took place between a woman and the husband of ward Councillor. It turned violent when woman hit him and a journalist with slipper. Watch the video here.