बिहार के शेखपुरा में पुलिस और पब्लिक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. दरअसल शेखपुरा के इस्लामिया उच्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर बोर्ड का इम्तिहान चल रहा है. प्रशासन ने नकल रोकने की कोशिश की और 64 छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया. इसके बाद परीक्षार्थियों और लोगों का गुस्सा भड़क उठा. परीक्षार्थियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और कई सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.