दिल्ली में यमुना के किनारे तीन दिनों तक चले आर्ट ऑफ लिविंग के मेगा कार्यक्रम के बाद अब आर्ट ऑफ क्लिनिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यमुना किनारे की सफाई में स्वयंसेवक लगे हैं, लेकिन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से कहा जा रहा है कि पूरी सफाई में 15 दिन लगेंगे.
cleanliness campaign on bank of river yamuna in delhi after art of living show