क्या हिंदुस्तान में फिर से आने वाला है बड़ा भूकंप? क्या भारत में जलजले से मचने वाली है तबाही? आशंका बड़ी है और खतरनाक है, क्योंकि भूकंप के संवेदनशील इलाकों में हर 100 साल बाद आता है एक विनाशकारी भूकंप और बारी अब शायद उत्तर के पहाड़ी राज्यों की है. इसे लेकर पीएम मनमोहन सिंह भी फ्रिकमंद हैं और जरूरत जताई है इससे मुकाबले की.