scorecardresearch
 
Advertisement

जिप्सी के करीब आया शेर, थरथर कांपे पर्यटक, बोले- भइया इसे हटाओ

जिप्सी के करीब आया शेर, थरथर कांपे पर्यटक, बोले- भइया इसे हटाओ

गुजरात के गिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कुछ पर्यटक बाल बाल बच गए. पर्यटकों के ऑपन जिप्सी में गिर सेंचुरी घुमने के दौरान एक शेर उनकी गाड़ी के करीब आ गया और करीब 10 मिनट तक वहीं खड़ा रहा. इस दौरान पर्यटकों की सांसे थम गईं. गनीमत ये रही कि शेर ने किसी पर हमला नहीं किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement