कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े तीन केस सीबीआई में दर्ज कराएंगे. बगावत का परचम लहराने वाले कपिल मिश्रा को अब पार्टी की प्रथामिक सदस्यता से भी निलंबित किया जा चुका है, लेकिन कपिल मिश्रा का कहना है कि वो ना डरेंगे, ना पीछे हटेंगे और ना ही पार्टी छोड़ेंगे.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ का कलंक लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा केजरीवाल पर कानूनी शिकंजा कसवाना चाहते हैं. कपिल मिश्रा सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ 3 केस दर्ज कराने वाले हैं. उनका दावा है कि उनके पास पूरे सबूत हैं और गवाह के तौर पर मौजूद रहकर इस जंग को मुकाम तक पहुंचाएंगे.