राजस्थान का सियासी ड्रामा जारी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एक बाहर फिर जैसलमेर पहुंचे और होटल जाकर विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों से 14 अगस्त से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की. होटल रवाना होने से पहले जैसलमेर एयरपोर्ट पर अशोक गहलोत ने दावा किया कि वो बहुमत हासिल करेंगे.
A meeting chaired by Chief Minister Ashok Gehlot is underway at Hotel Suryagarh in Jaisalmer. Earlier in the day, Gehlot expressed confidence that he would be able to prove the majority when the Assembly session commences and said that all MLAs, who do not want the government to be destabilised, would emerge victorious whether they are in power or in the opposition.