scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई डायन से परेशान हुई सीएम धूमल

महंगाई डायन से परेशान हुई सीएम धूमल

सडक पर सीएम. जी हां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल आजकल पैदल चल रहे है. धूमल रोजाना अपने घर से विधानसभा तक पैदल ही जाते है. दरअसल धूमल बढती मंहगाई में पैदल चलकर कुछ कटौती कर रहे है. धूमल का कहना है कि रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलने से सरकार का खर्च तो घटता ही है साथ में उनके सेहत के लिए भी ये फायदेमंद है.

Advertisement
Advertisement