जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगा को थामने वाला कोई नहीं रहेगा. महबूबा ने कश्मीर पर एक कार्यक्रम में कहा कि एक ओर संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात होती है और दूसरी ओर विशेषाधिकारों से छेड़छाड़ की कोशिश की जाती है.उन्होंने संविधान के अनुच्छे 35-ए का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम जोखिमों के बावजूद पार्टियां जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में रखती हैं. अगर इसमें कोई बदलाव किया गया तो तिरंगा थामने वाला कोई नहीं होगा.